सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS राज्य कमेटी के निर्णयानुसार गुरुवार को बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले अपने मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारी सीएचओ, संविदा पर एएनएम पिछले दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। इसी क्रम मे जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के समक्ष विभिन्न प्रखंड से आऐ सीएचओ ने जमकर नारेबाजी कर अपनी मांग पत्र को सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के माध्यम से समर्पित किया। जिसके अंतर्गत समान काम का समान वेतन दिया जाय। स्वास्थ्य विभाग में पदो के सृजित कर सेवा स्थायी करने, माह अप्रैल 2024 से लंबित वेतन का अविलंब भुगतान करने, एफआरएएस विधि से डिजिटल अटेंडेंस बनाने की अव्यवहारिक एवं अविवेकपूर्ण आदेश को निरस्त करने,कार्य स्थल पर सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने, एनएचएम को अन्य कर्मचारियों के भांति वेतनवृद्धि सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करने की मांग शामिल है।
वही मांग पत्र समर्पित करने मे सीएचओ संयोजक दिनेश कुमार सौर बाजार, चिकित्सा संघ के जिला मंत्री धर्मेंद्र कुमार, अध्यक्ष नंद कुमार खां बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री शरद कुमार, सावन कर्ण,अभिषेक कुमार,कुमार प्रियांशु सिंह, सुरेश यादव,आदित्य कुमार सिंह,दिनेश कुमार, बरियाही,नरेंद्र गुर्जर,पतरघट, गौरव शर्मा, पंचगछिया, अजय चौधरी, महिषी, ललिता कुमारी, बनमा ईटहरी अजमल,सिमरी बख्तियारपुर कृष्ण कुमार यादव, सलखुआ उत्तम चन्द यादव, नवहट्टा अंकित शर्मा सोनवर्षा इत्यादि कर्मी मौजूद रहे।