सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समस्तीपुर राजीव रंजन के निर्देशानुसार अरूण कुमार मंडल,सहायक कार्मिक अधिकारी-II के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सहरसा में कर्मचारी परिवाद समाधान शिविर का अयोजन किया गया।इस दौरान सहरसा स्टेशन के वाणिज्य विभाग, विद्युत विभाग, इंजीनियरिंग विभाग,परिचालन विभाग कैरेज एंड वैगन आदि विभाग के सभी कर्मचारियों से मुलाकात कर परिवाद संग्रह किया गया।
इसके अलावा एचआरएमएस से संबंधित परिवाद का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया परिवाद शिविर मे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक शत्रुघ्न सुमन, हरि राम, श्यामल किशोर सिंह, प्रवर लिपिक अमृत राज के अलावा शाखा के सचिव संजीव कुमार की उपस्थिति में सफल पूर्वक संपन्न कराया गया।
Tiny URL for this post: