सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS शहर के डीबी रोड स्थित पुजा बेकंट हॉल मे रविवार को पान चौपाल समाज की एकदिवसीय बैठक रामदेव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बैठक पान समाज के अधिकार की रक्षा एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर विस्तृत परिचर्चा की गई। पान समाज को तांती की उपाधि देकर उपेक्षित जाती समझकर हमारे संवैधानिक अधिकार को छीनने का कार्य किया जा रहा है। बुनकरी का काम करने वाले पान समाज जो 1951 से संवैधानिक सुची में शामिल है, बाबजूद इसके इस समाज को इसके अनुसुचित जाति के अधिकार से वंचित रखा गया।
जबकि विभिन्न सर्व के भी रिपोर्ट में अति पिछड़ा वर्ग आयोग को सुचित किया कि इस समाज की स्थिति काफी दयनीय है। पान समाज एसी थी और एसी का अधिकार बरकरार रखने के लिए हर संभव लड़ाई के लिए संकलित है।पान समाज के अधिकार के लिए सम्पूर्ण समाज एकजुट होकर चरण आन्दोलन के लिए तैयार है। इस एक दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन कर्ता राज सरदार, डॉ० राम बहादुर चौपाल, नीर कुमार, तरुण चौपाल रामचन्द्र कुमार, राजू ताँती के अतिरिक्त लक्ष्मीकांत शर्मा, गणेश गौरव पान,टुनटुन शर्मा,डॉ घूरन तांती,साजन शर्मा देवकी देवी,रेशमा शर्मा,रामविलास तांती, विद्या शर्मा,संजय कुमार,आशीष कुमार, भगवान दास सहित अन्य मौजूद रहे।
Tiny URL for this post: