सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS बीते 18 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल चौक स्थित क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड निजी बैंक के कर्मी से हथियार के बल पर हुई 1 लाख 18 हजार रुपए की लूट की घटना का उद्वेदन कर लिया गया है। जिसमें स्थानीय झपड़ा टोला निवासी एवं शातिर अपराधी गंगा शर्मा की गिरफ्तारी हुई है। जिनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा , लूटी गई रकम में से 35,500 रुपए की नकद राशि और एक बाइक जब्त की गई है। सदर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात संध्या गश्ती के दौरान झपड़ा टोला के निकट पुलिस गाड़ी को देखकर एक युवक बाइक लेकर भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ में आए युवक झपड़ा टोला वार्ड नंबर 29/31 निवासी अशोक शर्मा का अपराधी पुत्र गंगा शर्मा था। जिनके पास से 35,500 नकद रुपए और एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ। साथ ही उनकी बाइक बीआर 19 एक्स 0306 भी जब्त की गई है। जिसको लेकर उनके ऊपर सदर थाना कांड संख्या 719/24 दर्ज की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि गंगा शर्मा से कराई से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बताया कि बीते दिनों बीते 18 जुलाई को डुमरैल चौक स्थित क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण बैंक कर्मी से हुई लूट की घटना में वे और उनके एक साथी शामिल थे। जिनमें से लूटी गई रकम में से 35, 500 की रकम पुलिस ने बरामद कर ली है। साथ ही उन्होंने भागे हुए अपराधी का भी नाम बताया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार , सिपाही दीपक कुमार , रामदहिन और अमित कुमार शामिल थे। वही उन्होंने बताया की गिरफ्त में लिए गए अपराधी गंगा शर्मा के ऊपर लगभग 16 अपराधी कांड पूर्व से ही चले आ रहे हैं। जिसमें सदर थाना कांड संख्या 856/16 , 860/16 , 202/15 , 1223/17 , 521/18 , 699/18 , 979/20 , 981/18 , 782/21 , 823/21 , 886/21 , 884/21 , 1085/21 , 424/23 , 1657/23 , 713/24 और 719/24 दर्ज है।