सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार पुलिस संगठन में “सिपाही” पद पर नियुक्ति के लिए दिनांक: 07.08.24 को एकल पाली में संचालित होने वाली परीक्षा हेतु की गई तैयारियो की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की उक्त वर्णित परीक्षा दिनांक:07.08.24 को जिला अंतर्गत ग्यारह परीक्षा केन्द्रों यथा: आरएम कॉलेज/एमएलटी कॉलेज/एकलव्या सेंट्रल स्कूल/जिला स्कूल/एस ०एन०एस०आर०के०एस०,सहरसा/मनोहर उच्च विद्यालय, बैजनाथपुर/मनोहर उच्च विद्यालय, सहरसा/ए ०एन ०एस०एस०(+2) उच्च विद्यालय,सहरसा/राजकीय कन्या उच्च विद्यालय/पी ०ए ० मिश्रा कॉलेज/आर०एम०एम० लॉ कॉलेज में एकल पाली यथा:12 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु ग्यारह जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, उनतीस स्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, छह उड़नदस्ता दंडाधिकारी के अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी,पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने परीक्षा संचालन हेतु प्रतिनियुक्त सभी संबंधित को परीक्षा संचालन के संदर्भ में केंद्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती) द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर फ्रिसकिंग कार्य को पूर्ण तत्परता से निष्पादित करने,जैमर क्रियाशीलत के सतत अवलोकन एवम सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जानकारी दी गई की उक्त वर्णित परीक्षा में परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात 11.00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी किसी भी परिस्थिति परीक्षा हॉल/कक्ष में मोबाइल फोन,कैलकुलेटर,ब्लू टूथ,अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,व्हाइटनर, इरेसर,ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी, वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी रहेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु द्वारा भी परीक्षा के सुचारु संचालन निमित यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।उक्त अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता(आपदा प्रबंधन),नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: