सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS आगामी रेल यूनियन चुनाव को लेकर यूनियन के नेताओ के साथ साथ कर्मचारियों में भी उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में ईस्ट सेंट्रल मेंस कांग्रेस समस्तीपुर मंडल की टीम भी सहरसा का दौरा किया। यहां स्थानीय कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया और आगामी चुनाव में ईसी आरएमसी को जिताने का संकल्प लिया।समस्तीपुर से आए ईसीआरएमसी के प्रतिनिधिमंडल में अभिनंदन कुमार,मदन महासेठ के साथ यूनियन के अन्य ब्रांच के ब्रांच सेक्रेटरी भी कल सहरसा का दौरा किया। टीम के सदस्यों ने स्थानीय केरेज बेगन,पी वे,एडीईएन कार्यालय,टी टी कार्यालय, स्टेशन कार्यालय , बुकिंग ऑफिस सहित सभी विभागों के कर्मचारियों और सुपरवाइजर से मुलाकात कर आगामी सीक्रेट बैलेट रेलवे यूनियन चुनाव में समर्थन की मांग की।
अभिनंदन कुमार ने कर्मचारियों को बताया कि विगत कई वर्षों बाद रेलवे में यूनियन चुनाव होने का आसार दिख रहा ऐसे में वर्षो से एक ही यूनियन का सता में होने से यूनियन कर्मचारियों का मुद्दा को सही प्रकार से उठा नही पा रहे है जिसे कर्मचारियों को बेसिक लाभ भी नही मिल पा रहा है।कई कार्यालय में पीने का पानी और टॉयलेट तक को बेसिक समस्या है। जो वर्तमान यूनियन को नहीं दिख रहा है। ऐसे में कर्मचारी सही निर्णय के साथ परिवर्तन का संकल्प ले सकते है। दूसरी तरफ कर्मचारियों ने यूनियन प्रतिनिधि मंडल के सामने अपनी समस्या को रखा कर्मचारियों ने बताया कि आठ घंटे से अधिक की ड्यूटी ली जा रही है लेकिन ओटी का भुगतान नहीं क्या जा रहा। इसके साथ ही टीए, रेलवे आवास, बिजली रनिंग रूम,आदि जैसे समस्याओं से अवगत कराया। मदन महासेठ ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग काम कर रहे है आप एक संयुक्त आवेदन बना कर दे। आपका का काम किया जाएगा।साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिलवाया को यदि ईसीआरएमसी को आप इस बार के चुनाव में जीत दिलाते है तो आपकी हर समस्याओं को हमलोग मिलकर निदान करेगे ये हमारा वादा है।
Tiny URL for this post: