सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS रमेश झा महिला महाविद्यालय तथा 4 बिहार गर्ल्स बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाल लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविध्यालय की प्राचार्या प्रो डॉ उषा सिन्हा, 4 बिहार गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वी रवि शंकर, एनसीसी केयर टेकर डॉ पूजा कुमारी, सूबेदार संतोष प्रधान, हवलदार परमानंद के सफल निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस बाबत महाविद्यालय में सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई तथा देश प्रेम का संदेश दिया गया।
वही वक्ताओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अवश्य फहराये और आजादी की लड़ाई में वीर शहीदों एवं क्रांतिकारियों के वीर गाथा का स्मरण कर उनके शौर्य त्याग और आत्मबलिदान सें प्रेरणा ग्रहण करें। तिरंगा ध्वज हमारे देश की आन बान और शान है। इसके लिए अनेक महापुरुषों ने आत्म उतसर्ग कर हमें आजादी दिलाई।वही जिलें के छह क्रांतिवीरों ने भारत माता को आजाद करने के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दी। साथ ही हजारों स्वतंत्रता सेनानी जेल की यातना सही। वही आजाद भारत में भी जिलें के सैनिकों नें ने अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी को अक्षुण्ण रखा। इस मौके पर मुख्य रूप से कैडेट शिवानी, अंजली, सुलेखा, प्रियंका, रिचा रानी, रिचा, भवानी, गीतांजलि, कोमल, मोनिका, पुनीता, अंशु अंजली पूनम इत्यादि मौजूद थी।