सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS 78वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्थानीय हटिया गाछी स्थित सहरसा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने पोस्ट कार्ड पर इंडिपेडेंस डे इमेज बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वर्ग दो से आठ तक के बच्चों इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया और आज़ादी से जुड़े विभिन्न प्रकार के चित्र बनाए और उसमें रंग भरे। प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों को विगत तीन वर्षों से विद्यालय द्वारा पोस्ट कार्ड उपल्ब्ध कराकर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चे को पोस्ट कार्ड की जानकारी के साथ आज़ादी से जुड़े चीजों की जानकारी मिल सके।
उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले स्वतन्त्रता दिवस की तैयारी गर्मजोशी तरीके से करें। सर्वश्रेष्ठ 25 इमेज को शहर के महत्वपूर्ण कार्यालयों में शुभकामना संदेश के रुप में भेजा जाएगा। अरविंद दास, आदेश,शालू,मुस्कान, साक्षी, अन्नू झा, मासूम, रानी के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में शांतनु,सरगम,आयुष राज, गोविंद, अलसबा, निशा, अभिमन्यु, आलोक,माधवी, पल्लवी, प्रियांशु,/सिफा, सुधांशू, रीतिका, अब्दुर रहमान, शंकर,/देवांश,बतूल फातिमा, आयुष, अमरेश, गोपाल, कृष्णा, शंकर आदि बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा।
Tiny URL for this post: