सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS आगामी राज्य स्तरीय भारोत्तोलन यूथ, जूनियर, सीनियर बालक, बालिका चैम्पियनशिप 30 अगस्त से 1 सितम्बर 2024 गोपालगंज में आयोजित किया जा रहा है। उसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के तमाम जिले में जिला स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता कराने के उपरांत सभी वजन के चयनित खिलाड़ियों की सूची बिहार भारोत्तोलन संघ को भेजा जाता है। उसी क्रम में खेल भवन सहरसा में द्वितीय जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता दिनांक 28 से 29 जुलाई को प्रतियोगिता की विधिवत उद्घाटन शिक्षक नेता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। खेल समापन के उपरांत यूथ, जूनियर, सीनियर बालक, बालिका को चयनित किया गया। जो खेल भवन में लगातार प्रैक्टिस आरंभ करते राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गोपालगंज जिले के लिए रवाना किया गया।
हर्ष के साथ जिला सचिव हरेंद्र सिंह मेजर का कहना है कि कम समय में भारोत्तोलन खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 15 मेडल प्राप्त करके सहरसा जिला बिहार में परचम लहराया। जो गर्व की बात है।इस शुभ अवसर पर जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष डॉ बिजय शंकर, संरक्षक डॉ शैलेन्द्र कुमार,डा बरूण कुमार,डा राकेश कुमार, डा रवि कुमार, डा आर के सिंह, डेन्टल डा उपाध्याय, वरीय अधिवक्ता संतोष दत्ता, सहरसा व्यापार संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, शशि कुमार, प्रमोद झा, त्रिदेव सिंह, चन्द्रशेखर खां, धर्मेन्द्र सिंह केदलीपटी, खेल आफिस मनीष कुमार साथ ही जिले के तमाम खेल संघ ने सभी खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनाएं दीं। जिसकी सुचना सहरसा जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव हरेंद्र सिंह मेजर ने दी।
Tiny URL for this post: