सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया ने केन्द्रीय आम बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे गरीब नौजवान एवं किसानों की उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी। जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख़्त ज़रूरत है। जिसें केन्द्र सरकार नें नकारते हुए बिहार की अवहेलना की गई है।
उन्होंने कहा कि रूटीन आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौग़ात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए आम बजट में कुछ भी नहीं है। मंहगाई, बेरोजगारी किसानों के लिए कुछ भी इस बजट में प्रावधान नहीं किया गया है।कुल मिलाकर यह घिसा-पिटा है। आम आदमी के लिए कुछ भी नया नहीं है।