सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान डॉ रहमान चौक, सहरसा के संस्थापक पंडित तरुण झा के अनुसार श्रावण मास का प्रारंभ कल 22 जुलाई सोमवार से हो रहा है।सावन शिव को प्रिय है और सोमवार उनकी पूजा को समर्पित वार भी है। श्रावण मास का सोमवार भगवान भोलेनाथ की पूजा का सबसे उत्तम दिन भी माना जाता है। इस बार श्रावण मास में 5 सावन सोमवार है। कोशी क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा का कहना है कि इस साल का श्रावण सभी सोमवार अतिशुभ फलदायी है जो शिव भक्तों के मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अच्छा है। यह योग सभी कार्यों को सिद्ध करने की क्षमता रखता है।
इसके साथ हीं नवविवाहिता का मधुश्रावणी व्रत मौना पंचमी 25 जुलाई को प्रारम्भ होगा और 07 अगस्त को समाप्त होगा। इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जायेगा। शिव मंदिर में जाकर शिवजी के दर्शन कर शिवलिंग पर गंगाजल और दूध से अभिषेक अवश्य करें। भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र, धतूरा, गंगाजल और दूध अवश्य शामिल करें। सावन माह में शिवजी के जलाभिषेक के दौरान “ओम् नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें। पूजा के अंत में अपनी सभी तरह की मनोकामना की पूर्ति के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करें और उनकी आरती करते शिव चालीसा का पाठ करें।
Tiny URL for this post: