सहरसा, अजय कुमार : SAHARSA LATEST NEWS लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय के 55 वें स्थापना दिवस पर महाविद्यालय सभागार में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो डॉ बिमलेंदू शेखर झा, डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह,श्रीकृष्ण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अशोक कुमार,अभिषद सदस्य कैप्टन गौतम, अनुदानित महाविद्यालय संघ प्रदेश महामंत्री डॉ माधवेंद्र झा,महाविद्यालय सचिव पंडित उमाशंकर खां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इससे पूर्व सभी आगत अतिथियों का मिथिला के सम्मान पाग व चादर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते कुलपति प्रो झा ने कहा कि विश्वविद्यालय में पारदर्शिता के साथ अब सभी कार्य हो रहे हैं। किसी भी कार्य में भष्टाचार को समाप्त किया गया है। विश्वविद्यालय में जो भी सही कार्य हैं उसे तत्काल निपटाने की प्रक्रिया की जाती है।
पैरवी व भ्रष्टाचार से गलत कार्य किसी भी हालत में उनके रहते नहीं कराया जा सकता है।उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाईं के नाम पर है। इसका उत्तरोतर विकास आवश्यक है। इसके लिए उन्हें भी जो करने की जरूरत होगी अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर की घोर कमी है। इसके लिए आवश्यक प्रयास करें। डीएसडब्ल्यू डॉ सिंह ने कहा कि छात्र हित में जो समस्या आयेगी उसका वे तत्काल समाधान का प्रयास करेंगे।वहीं स्वागत संबोधन करते अनुदानित महाविद्यालय संघ प्रदेश महामंत्री डॉ मानवेन्द्र झा ने कहा कि यह महाविद्यालय पिछले 55 वर्षों से अनेक झंझावातों को झेल आज इस मुकाम पर पहुंचा है। जिसका सारा श्रेय वर्तमान सचिव पंडित उमाशंकर खां को जाता है। जिन्होंने अपने खून पसीने से सींचकर महाविद्यालय को इस स्थिति में खड़ा किया है एवं आगे के लिए प्रयास जारी है। श्री कृष्ण विश्वविद्यालय कुलपति डॉ अशोक कुमार ने कहा कि वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में अनुदानित कॉलेज का भला होगा। ऐसा उन्होंने अपने कार्यकाल के शुरूआत में दिखाया है।
अभिषद सदस्य कैप्टन गौतम ने कहा कि कुलपति काफी उर्जावान हैं।इनके कार्यकाल में अनुदानित महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय का विकास होगा। महाविद्यालय सचिव पंडित उमाशंकर खां ने कहा कि महाविद्यालय अनेक परेशानियों के झेलते आज यहां पहुंचा है।जिसमें ग्रामीणों सहित यहां कार्यरत कर्मियों का भी काफी सहयोग है। कार्यक्रम का संचालन प्रो गणेश खांं ने किया। मौके पर महाविद्यालय अध्यक्ष ब्रजकिशोर खां,प्रधानाचार्य लोकेश चंद्र खां,नोडल पदाधिकारी प्रकाश चंद्र खां मनोज,प्रो सुमन कुमार झा,प्रो शचीन्द्र झा,प्रो प्रशांत कुमार झा, प्रो उदय किशोर खां,प्रो सुबोध कुमार मिश्र,प्रो धर्मेंद्र खां,प्रो पवन कुमार झा,प्रो रविन्द्र कुमार झा, प्रो प्रमोद कुमार झा,प्रो मिथिलेश कुमार झा,प्रो विनय कुमार मिश्र, प्रो अनिल ठाकुर,प्रो तरुण, प्रो कल्पना, प्रो ममता झा, प्रो रीना खां, प्रो आभा कुमारी, प्रो मीनू वर्मा, गौरव कुमार मिश्र, मोनू खां, राजकुमार मिश्र, प्रो दिनेश लाल दास नन टीचिंग में कौशल कुमार खांं,जयराम झा, रोहित खांं,राहुल खांं,अखिलेश कुमार,प्रकाश चंद्र खांं,अजीत खांं,रमण झा,विकास झा,नवीन झा,अरुण मिश्र,अजय कुमार,शुभंकर झा सहित अन्य मौजूद थे।
Tiny URL for this post: