सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास भवन में बिहार राज्य के आपदा संसाधन नेटवर्क के क्रियान्वयन निमित जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण से संबंधित तकनीकी सहायक मनोज कुमार द्वारा मोबाइल ऐप बीएसडीआरएन एप्प के उपयोग, कार्यविधि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया की बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आपदा के समय त्वरित एवं प्रभावकारी कारवाई सुनिश्चित करने हेतु बीएसडीआरएन पोर्टल विकसित किया गया है। वर्ष 2023 में इसके प्रयोग करने एवं सरल बनाने के उद्देश्य से मोबाइल ऐप विकसित किया गया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा की आपदा के समय राहत कार्यों के सुचारु संचालन, पर्यवेक्षण, क्रियान्वयन हेतु प्रभावी तंत्र आवश्यक होता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा बीएसडीआरएन एप्प विकसित किया गया है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को उक्त वर्णित एप्प को यथाशीघ्र डाउनलोड करने एवं उक्त ऐप में वांछित सूचना भरने का निर्देश दिया है। उक्त वर्णित ऐप में आपदा जन्य परिस्थिति के समय आवश्यक संसाधनों, मार्ग संबंधित विवरण एवम अन्य आवश्यक जानकारियां एंट्री की जाएगी। जिसके फलस्वरूप आपदा जन्य परिस्थिति उत्पन्न होने पर, आवश्यक जानकारी उपलब्धता एवं विभागीय समन्वय होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य का सहज संचालन संभव हो सकेगा। आज आयोजित कार्यशाला के अवसर पर अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर, जिला कृषि पदाधिकारी, डीएसओ, जिला पशुपालन पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, डीपीआरओ(पंचायत), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: