सहरसा/अजय कुमार : लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण का चुनाव प्रचार कार्य समाप्ति के पश्चात रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को विस्तृत जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव बहिष्कार किए जाने की सूचना पर लोगों से बातचीत कर मतदान करने की सहमति बन गई है।
उन्होंने बताया कि जिले के कुल 1390 मतदान केंद्र एवं सहायक मतदान केंद्र में से एक केंद्र को युवा मतदाता केंद्र एवं चार-चार मतदान केंद्र को महिला पीडी तथा आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। उपयुक्त मतदान केदो पर पंडाल शामियाना कारपेट प्रतीक्षागृह हेल्प डेस्क शीतल पेयजल की व्यवस्था एवं संकेतक मेडिकल टीम बाल विनोदालय पंखा वॉलिंटियर्स स्वयंसेवक बैलून एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है।
वही विगत लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदान मे 10% वोट की बढ़ोतरी करने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारी को चिन्हित कर कर प्रत्येक प्रखंड से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दी जाएगी।उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद आचार संहिता उल्लंघन के विभिन्न मामले दर्ज किये गए हैं। इनमें 74 सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य मुन्नी कुमारी पर अंचलाधिकारी सोनवर्षा द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। सहरसा विधानसभा क्षेत्र के तहत जान स्वराज पार्टी पर अंचलाधिकारी कहरा द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
आदर्श आचार संहिता के तहत सहरसा विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू व अन्य 10 पर अंचललाधिकारी सौरबाजार द्वारा बिना अनुमति के भीड जमा करने एवं जुलूस निकालने के मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया है। आचार संहिता उल्लंघन के तहत सहरसा विधानसभा क्षेत्र के अरुण कुमार यादव पिता रामबालक यादव पर अंचलाधिकारी सौरबाजार द्वारा मामला दर्ज किया गया है।वहीं महिषी विधानसभा क्षेत्र के तहत अंचलाधिकारी नवहट्टा द्वारा जन स्वराज पार्टी पर आदर्श आचार संहिता के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि सिंगल विंडो सुविधा को लेकर अब तक 74 सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में चार सभा की अनुमति एवं दो रैली एवं जुलूस की अनुमति दी गयी है। सहरसा विधानसभा क्षेत्र के तहत सात सभा एवं दो रैली एवं जुलूस की अनुमति दी गयी है। 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र के तहत तीन सभा एवं एक रैली व जुलूस की अनुमति दी गयी है। जबकि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत दो सभा की अनुमति अब तक दी गयी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के तहत आदर्श आचार संहिता के दौरान सोलह लाख 19 हजार सात सौ रूपये जब्त किये गए हैं।
जिनमें समीक्षा के बाद दो लाख 90 हजार पांच सौ रूपये विमुक्त कर दिया गया है।चुनाव को लेकर असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑफिसर के चार, फ्लाइंग स्क्वायड टीम के 12, स्टेटिक स्क्वाड टीम के 12, वीडियो सर्विलांस टीम के चार, वीडियो व्यूइंग टीम के चार पदाधिकारी कार्यरत हैं। आदर्श आचार संहिता के दौरान अब तक जिले में 6.49 ग्राम हीरोइन स्मैक सहित दो किलो 575 ग्राम गांजा का बरामद किया गया है। अब तक उत्पादक विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा 10290.030 लीटर शराब बरामद किया गया है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नाम वापसी के बाद मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में हैं।
जबकि खगडिया लोकसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सीसीए वाद के तहत 134 मामले में अब तक 113 पर कार्रवाई करते हुए थाना व जिला बदर किया गया है।उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के तहत जिले में कुल 13 लाख 59 हजार 381 मतदाता मधेपुरा एवं खगड़िया लोकसभा के लिए मतदान करेंगे। इनके लिए 1391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जहां पर्याप्त मात्रा से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती होगी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एक पिंक मतदान केन्द्र बनाज बनाए जायेंगे।जहां महिलाओं की प्रतिनियुक्ति होगी।उन्होंने आम लोगों से भय मुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कहा कि जिला पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।अफवाह एवं फेक न्यूज़ पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।सभी लेवल पर पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी है।कार्रवाई के दौरान हेरोइन स्मैक, गांजा सहित प्रतिबंधित कफ सिरप, देसी एवं विदेशी शराब बरामद किए गए हैं।
लाइसेंस आर्म्स का भौतिक सत्यापन के साथ शंका होने पर डिपॉजिट की भी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान 625 अपराधियों को जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 42 देशी कट्टा, सैकडों कारतूस व एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड में है।इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।