SAHARSA/अजय कुमार : नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर गोलंबर और नेताजी आदमकद प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को विधायक डॉ आलोक रंजन के द्वारा किया गया।इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह नेताजी विचार मंच के संयोजक मनीष कुमार के संचालन और मंच के सचिव मनोज यादव के अध्यक्षता में आयोजित हुई।मुख्य अतिथि डॉ आलोक रंजन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण और गोलंबर का लोकार्पण किया।मुख्य अतिथि डॉ रंजन ने कहा के आज सहरसा वासी के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज से ही 1 साल पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर अमर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा विखंडित कर दिया गया था। जिसका आज पुनः पहले से कई गुना बड़े प्रतिमा का अनावरण हो रहा है और साथ ही काफ़ी मनमोहक चौराहा का निर्माण किया गया है जो कि आज से सहरसा वासी को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस विचार मंच के कार्यकर्ता के सक्रियता से यहां आदमकद प्रतिमा इतना जल्दी लग पाना संभव हुआ है।डॉ अलोक रंजन ने कहा कि प्रतिमा विखंडित कर देने से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विचार नहीं मिट सकता समग्र आजादी आंदोलन के अग्रदूत रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विचारधारा सदैव अमिट और अमर है।देशद्रोहियों और जाहिलों के द्वारा जब-जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को तोड़ा जाएगा तब तक स्मारक स्थल और प्रतिमा का और ज्यादा भव्य निर्माण होगा।इस तरह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश नारायण यादव ने कहा है किसी समाज और शहर की संस्कृति और संस्कार इस बात से इस बात से जुड़ी होती है कि हमारे समाज और देश के वीर सपूतों ओर पूर्वजों के विचार और उनके धरोहरों को हम कितना संजो कर रखे है।नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा विखंडित होने के तुरन्त बाद इतनी जल्दी नेताजी सुभाष चौक का सौंदरीकरण और आदमकद प्रतिमा लगवाने के लिए हमारे सदर विधायक डॉ आलोक रंजन एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस विचार मंच की सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं।चिल्ड्रन स्कूल एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामसुंदर साहा ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल का सौंदर्य करण कार्य इतनी जल्दी में स्थानीय विधायक के द्वारा करवाना काबिले तारीफ है।जदयू नेता और समाजसेवी डॉ रमन झा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा ना कि सहरसा बल्कि कोसी कमिश्नरी की पहली आदमकद प्रतिमा है।अध्यक्ष एवं शिक्षाविद मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि आज से 45 वर्ष पूर्व नेताजी सुभाष क्लब की स्थापना जिस उद्देश्य की गई थी वह उद्देश्य दिनों दिन व्यापक रूप तो ले रही है लेकिन लगातार और असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिमा को खंडित करना वर्तमान समय में लोगों की देशभक्ति के प्रति भावनात्मक लगाव पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।कार्यक्रम में साउथ प्वाइंट स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार जेआरजी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रमेश यादव नेताजी सुभाष चन्द्र बोस विचार मंच के राजू सिंह, मनोज यादव, पप्पू सदा, टुनटुन यादव,श्याम सुंदर सिंह, संजय सिंह माया, साधु यादव, गोबिंद झा, पंडित नीलांबर झा, जदयू नेता अरविंद सिंह बबलू,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष माधव चौधरी, विवेक झा त्रिलोक कृष्ण पुनीत आनंद,जगदीश झा एनएसयूआई छात्र संगठन के नीतीश यदुवंशी राहुल यादव, विजय कुमार आदि संबोधित किया।
SAHARSA NEWS : डाॅ रजनीश व मनीषा रंजन को मिला मान इंटरनेशनल अवार्ड, कॉलेज परिवार ने जताया हर्ष
SAHARSA NEWS अजय कुमार,सहरसा : ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समुह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन व भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय...