सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS स्थानीय सोनवर्षा नगर पंचायत स्थित रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल कॉलेज में ड्रेसर सत्र- 2022 के छात्रों का फेयरवेल समारोह का उद्घाटन चेयरमैन डॉ० रजनीश रंजन ने किया। साथ ही सभी सफल छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डॉ० राजन कुमार सिंह ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर चेयरमैन डॉ० रजनीश रंजन ने कहा कि पारा मेडिकल परीक्षा समिति एन० एम ०सी० एच० पटना के परीक्षा नियंत्रक डॉ० विश्वेश्वर प्रसाद ने दिनांक 02/12/2024 को ड्रेसर सत्र -2022 के परीक्षाफल को जारी करते हुए रामचंद्र विद्यापीठ, नारायण विहार, सोहा, सोनवर्षा राज, सहरसा के 35 छात्रों को सफल घोषित किया। चेयरमैन डॉ० रजनीश रंजन ने कहा कि हमारे महाविद्यालय में ड्रेसर सत्र-2022-23 में कुल नामांकन ही 35 था।
आज वे सभी कुल 35 छात्रों ने सफलता हासिल कर महाविद्यालय समेत कोसी प्रमंडल में शत- प्रतिशत रिजल्ट दे कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों को जाता है। महाविद्यालय के निदेशिका मनीषा रंजन ने सभी छात्र- छात्राओं को व्यवहारिक जीवन में गुणवत्ता पूर्ण सेवा करने हेतु शुभकामना दिया।