सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS सहरसा जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रुप में विकसित किया जा रहा है।इसके लिए 44 करोड़ की लागत सें अत्याधुनिक यात्री सुविधा से युक्त नये भवन निर्माणाधीन की प्रक्रिया पूर्ण होने वाला है। छठ के मद्देनजर सभी दिशा में जाने के लिए प्रयाप्त स्पेशल ट्रेन उपलब्ध कराई गई है। वही सहरसा मे दक्षिण भारत सहित लंबी दूरी ट्रेन का परिचालन हेतु वाशिंग पीट निर्माणाधीन है। जिसे पुर्ण होते ही यात्रियों को विशेष सुविधा होगी। उक्त बातें सासंद दिनेश चंद्र यादव ने कही। सहरसा रेलवे जंक्शन में यात्री सुविधाओं सहित अन्य सुविधाओं में बड़ी उपलब्धि हासिल होने पर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मंगलवार को अपने आवास पर संवाददाताओं को इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत सहरसा स्टेशन के मूलभूत सुविधाओं के बढोत्तरी के लिए 158 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं को मंजूर किया गया है।
प्रधानमंत्री के बिहार के कार्यक्रम के दौरान इसका शिलान्यास भी संभव है। उन्होंने कहा कि अब यहां से लंबी दूरी की ट्रेनों के रवाना होने में कठिनाई नहीं होगी। सहरसा स्टेशन से सभी ओर की ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के पूर्ण होने के बाद यात्री सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी होगी एवं समस्याओं का निदान हो जाएगा। वही बंगाली बाजार ढ़ाला पर लगने वाले जाम को काफी कम करने के लिए इस योजना के तहत व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि 20 कोच वाली मेमू, डेमू टर्मिनेटिंग ट्रेनों के लिए दो पूर्ण लंबाई वाले आइलैंड पीएफ एवं दो डोक वाले प्लेटफार्म सह अतिरिक्त लाइन के चालू होने के बाद वर्तमान आवश्यकता एवं अनुमानित यातायात पूरा होगा। वाशिंग पिट से सीधे जुड़ी चार पूर्ण लंबाई वाली स्टेबलिंग लाइनें बनेगी। इससे कोचिंग रैक को अन्य स्टेशनों पर स्थानांतरित करने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। साथ ही दो पूर्ण लंबाई वाली डायरेक्ट डिलीवरी गुड्स सेट लाइनें बिछेगी।
प्लेटफार्म संख्या तीन एवं चार की लंबाई का विस्तार करने के लिए लाइट आरओबी के प्रावधान के साथ एलसी गेट संख्या 31 को स्थानांतरित किया जाएगा। जिससे बंगाली बाजार ढ़ाल बंद होने की समस्या नहीं होगी। मुख्य लाइन से सीधे जुड़ी एआरटी, एआरएमई साइडिंग की दोहरी प्रवेश निकास की व्यवस्था होगी। लंबी लीड के स्थान पर छोटी लीड शंटिंग की व्यवस्था होगी। साथ ही मशीन टावर वैगन एवं इंजन स्टेबलिंग लाइन तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि सहरसा मानसी रेल लाइन दोहरीकरण का डीपीआर तैयार हो रहा है। जल्द ही इस पर भी कार्य शुरू होगा। वहीं उन्होंने बताया कि सहरसा लहेरियासराय नई रेल लाइन के डीपीआर समीक्षा के दौरान लागत अधिक हो जाने के कारण पुनः डीपीआर में संशोधन किया जा रहा है। इसमें भी लगकर वे इस परियोजना को भी स्वीकृत करने का प्रयास करेंगे। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, जदयू के अमर कुमार यादव, विनय कुमार यादव, डॉ लुत्फुल्लाह, शशि शेखर झा, शिव भूषण सिंह, सुमित सिन्हा,प्रो हरिनारायण यादव सहित अन्य मौजूद थे।