सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा: SAHARSA NEWS बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के भौड़ा बायपास सड़क के पुलिया के समीप गत 28 अक्टूबर की सुबह बरियारपुर के रहने वाले अधिवक्ता दुलारचंद्र शर्मा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने घटना के करीब एक माह से अधिक बीत जाने के बाद एक मुख्य हत्यारे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना में पत्रकारों से बात करते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान से सूचना मिली कि अधिवक्ता दुलारचंद्र की गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपित घटना को अंजाम देकर हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब थाना क्षेत्र में मजदूरी कर रहा है।
जिसके बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक एसआईटी की टीम का गठन किया गया। टीम में एसआई इंदल कुमार गुप्ता, पीएसआई स्नेहा कुमारी, डीआईयू के ललेंद्र भारती सहित अन्य पुलिस बल को शामिल कर हिमाचल प्रदेश उसकी गिरफ्तारी के लिए भेजा गया। उक्त टीम ने वहां पहुंच कर पोंटा साहिब थाना क्षेत्र के बद्रीपुर थाना चौक से हत्यारा बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी स्व. उमेश शर्मा के पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अधिवक्ता दुलरचंद्र शर्मा ने पूर्व में उसके पिता की हत्या करवाई थी। इसी कारण बदले की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता की हत्या कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बांकी बचे बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया।