SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : शहर के बटराहा मोहल्ले में स्थित कीड जी प्ले ग्रुप स्कूल के द्वारा प्रथम वार्षिकोत्सव प्रेक्षागृह मे मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मद्य एवं उत्पाद निषेध मंत्री रत्नेश सादा, विधान परिषद के सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह, नगर निगम मेयर बैन प्रिया, आशा कुमारी, डॉक्टर गौतम झा, सीताकांत झा, डॉक्टर रमन झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर मंत्री श्री सादा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं संस्कार दोनों ही जरूरी है।विधान परिषद सदस्य डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा शिक्षा के मूल्यों को समझने और उसके उदाहरणों से हमारी पुस्तकें भरी पड़ी है।
उद्घाटन भाषण में कीड जी की डायरेक्टर पम्मी कुमारी ने इस स्कूल के बढ़ते कदम के बारे में अभिभावकों और उपस्थित लोगों को कहा कि यहां एक से पांच तक बच्चों की पढ़ाई होगी। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। वहीं राजकीय सम्मान से सम्मानित शिक्षक आनंद झा के संचालन एवं त्रिपुरारी झा के सहयोग से कार्यक्रम भव्य से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली सहयोगी संस्था ब्रेन गेटवे के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति दी। सुशीला हार्ट एवं डायबिटीज सेंटर के सहयोगियों ने भी इसमें सराहनीय सहयोग किया। कार्यक्रम में विभिन्न कार्यों के लिए व्यक्ति और संस्था को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉक्टर रमण झा ने कहा कि आने वाले समय में सहरसा को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा का माहौल उपलब्ध होगा।
Tiny URL for this post: