SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहरसा दौरे के दौरान जीविका द्वारा तीन प्रमुख योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्यमंत्री ने जीविका स्टालों का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित जीविका दीदी रीता देवी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविका दीदियों के लिए ₹1,12,57,000/- (एक करोड़ बारह लाख सत्तावन हजार मात्र) की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके बाद, ₹62,43,00,000/- (बासठ करोड़ तैतालीस लाख मात्र) की राशि बैंकों द्वारा समर्थित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जीविका दीदियों को दी गई।
साथ ही, पशुपालकों को ₹5,87,03,627/- (पांच करोड़ सत्तासी लाख तीन हजार छह सौ सत्ताईस मात्र) की सहायता भी मुख्यमंत्री द्वारा सौंपी गई।इस अवसर पर तीन प्रमुख योजनाओं के स्टाल लगाए गए। पहला स्टाल सतत जीविकोपार्जन योजना का था, दूसरा स्टाल कौशकी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा और तीसरा स्टाल सहरसा जीविका वुमेन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत किया गया।मुख्यमंत्री के इस दौरे ने जिले में चल रही जीविका योजनाओं और दीदियों के सशक्तिकरण के प्रयासों को और मजबूती दी है।