SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : जिला कांग्रेस कार्यालय में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार प्रेस वार्ता का आयोजन सोमवार को किया गया।प्रेस को सम्बोधित करते हुये प्रदेश पर्यवेक्षक और कार्यक्रम प्रभारी डॉ तारानंद सादा ने कहा कि देश और प्रदेश में बढती मंहगाई,बेरोजगारी, अराजकता,भ्रष्टाचार,गिरती कानून व्यवस्था से त्रस्त जनता को बिहार सरकार ने बिहार में शहर के बाद ग्रामीण इलाके में बिजली विभाग प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाकर जनता की गाढ़ी कमाई की वसुल कर निजी कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है।ये बात बिहार सरकार उर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस एवं अन्य कई विभाग के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी एवं अरबों की सम्पति की जब्ती तथा प्री पेड स्मार्ट मीटर के कम्पनी द्वारा दिये गये घूस की स्वीकृति के बाबजूद नीतीश सरकार के समर्थन से निजी बिजली कंपनियों द्वारा जनता से जबरन वसूली को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह तुगलकीवादी, जबरन वसूली का तानाशाही फरमान है । इसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने जन आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है। वही उच्चतम न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध उपभोक्ताओं की सहमति के बिना जबरन मीटर लगाना मोदी नीतीश के अधिनायक वाद व हिटलरशाही का प्रतीक है । प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा प्रतिवर्ष गरीब जनता से दस हजार करोड़ महा लूट की योजना है । बिजली कंपनियां सब्सिडी देने के बाद भी नुकसान में हैं तो निश्चित तौर पर सब्सिडी की धनराशि भ्रष्टाचार की भैंट चढ़ रहा है।स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिहार में बिजली काफी महंगी हो गई है।उसपर युनिट खफत और लोड के नाम पर जुर्माना मोदी व नीतीश राज में जनता चौतरफा महंगाई की मार झेल रही है। ऊपर से आम जनता के लिए प्रीपेड स्मार्ट मीटर एक बड़ी मुसीबत और गले की हड्डी बन गई है।
Tiny URL for this post: