SAHARSA NEWS सहरसा, अजय कुमार : जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को कोसी के गांधी, पूर्व सांसद,स्वतंत्रता सेनानी और बिहार सरकार के कद्दावर पूर्व मंत्री स्व लहटन चौधरी की 21वीं पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्व प्रथम उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। पुण्यतिथि में उपस्थित अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य डॉ तारानंद सादा ने उनके किये कार्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि स्व लहटन चौधरी हमारे राजनीति गुरु हीं नहीं महान स्वतंत्रता सेनानीऔर कुशल प्रशासक भी थे। उन्होंने कोसी के विकास की नींव रखी थी जिसमें कोसी तठबंध का निर्माण, कोसी एरिया डेवलप कमांड कार्यालय, बिजली महाप्रबंधक कार्यालय, 70 बेड का सदर अस्पताल आदि बनबाने में उनकी अहम भूमिका थी। वही क्षेत्र के विकास के लिए कोशी विकास प्राधिकार का गठन किया था जो नितीश जी के सरकार में अब मृतप्राय हों गया है। डॉ सादा ने कहा कि महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू के छत्र छाया में रह कर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और देश की आज़ादी के लिए लाठियां खायी और जेल भी गये और अपना सम्पूर्ण जीवन देशसेवा को समर्पित कर दिया था। स्व चौधरी की सक्रियता देख बिनोवा भावे ने भी भूदान आंदोलन में इनको अहम भूमिका दिया था। आजके नवयुवको और कांग्रेसियों के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं । डॉ सादा ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग किया है कि कोसी के महान सपूत के लिए सहरसा के नवहट्टा चौक, महिषी चौक समेत पस्तपार बलुआहा पुल चौक के मघ्य इनकी आदमकद प्रतिमा बनाकर सम्मान दें।अगर सरकार नहीं बना सकती है तो इसे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अपनी पार्टी खर्चे से निर्माण करायेंगी। जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि – आज चौधरी जी हमलोगों के बीच होते तो एम्स, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी या बंगाली बाजार के ऊपर ओवर ब्रिज के लिये भटकना नहीं पड़ता। गरीबी जीवन में रह कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाबजूद नौकरी नहीं किया, देशसेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। प्रदेश प्रतिनिधि मो नईम उद्दीन ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि कोसी के सपूत स्व चौधरी जी के साथ काम करने का मौका मिला और उनकी प्रेरणा से में आज राजनीति में हूं। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पाण्डेय,वरीय उपाध्यक्ष। मीडिया प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, तारणी ऋषिदेेव, मो गयासुद्दीन खां, इंटक अध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल, मुसहर समाज के अध्यक्ष प्रेमलाल सादा, सतेन्द्र प्रसाद जयसवाल, युवा प्रदेश सचिव सुदीप कुमार सुमन, पंकज कुमार सिंह, बीरेंद्र पासवान, जिला युवा अध्यक्ष नीरज कुमार निराला, प्रो सहरोज आलम, शिव शंकर चौधरी, जवाहर झा, प्रियव्रत सादा,संजय शर्मा, मो महत्ताफ आरिफ, सेवा दल के अनिल कुमार मिस्त्री, भरत झा, मृत्युंजय सिंह, बैधनाथ झा, संजय यादव अमीन, सुरेन्द्र सादा, अनिल कुमार मिश्र, अशोक राम, मो सुब्हान, अजित सरकार, प्रिंस कुमार, सुभाष कुमार, दिलीप शर्मा, बिकाऊ सादा, सत्तो सादा, बिहारी सादा, राजन कुमार, मिल्टन यादव, मो अफ़रोज़ आलम आदि उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: