सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी अंचल कमिटी सिमरी बख्तियारपुर की बैठक बुधवार को पुराना अस्पताल में कामरेड डोमी पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित कर माकपा जिला मंत्री कामरेड रणधीर यादव ने सरकार पर साधा निशाना साधते हुए कहा बिहार सरकार का बसेरा योजना एवं दखल दिहानी योजना ढांक के तीन पात वाली कहानी साबित हो रही है। कहीं किसी भूमिहीन को बास की जमीन नहीं मिल रही है पर्चा की जमीन से पर्चा धारियों को बेदखल किया जा रहा है। जाति गणना के बाद 94 लाख महागरीब परिवार को दो लाख आर्थिक सहायता की घोषणा हवा हवाई हो रही है। मंहगाई, बेरोजगारी की मार से आम जनता परेशान हैं।
आये दिन लूट, हत्या,बलात्कार चरम पर है। अफसरशाही बेलगाम है। ऐसी स्थिति में जनता के पास संघर्ष के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, रसोईया, आशा, ममता, कुरियर सहित सभी संविदा कर्मी को स्थाईकरण करने के साथ कम से कम 18 हजार रूपया किया जाय। जिसको लेकर आम आवाम को 5 सितंबर 2024 को विशाल प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। उपस्थित नौजवान सभा के नेता कुलानन्द यादव, पार्टी नेता मो.कारी, उमेश राम, शांति देवी, रंजीत सादा, सुनिता देवी, बबिता देवी, पवन सादा, महेन्द्र सादा, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tiny URL for this post: