सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS श्री श्याम परिवार द्वारा सातवां मासिक भव्य निसान यात्रा शंकर चौक स्थित सत्संग भवन से निकाला गया।इस यात्रा कूल 51 श्याम भक्तों ने बाबा को निशान अर्पित किया। यह निसान यात्रा हर महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निकाली जाती है और श्यामप्रेमियों द्वारा बाबा को निशान चढ़ाया जाता है। यह निसान यात्रा शंकर चौक से निकल कर दहलान चौक होते हुए धर्मशाला रोड, कपड़ा पट्टी होते हुए बड़ी दुर्गा मंदिर स्थित श्याम मंदिर में बाबा को निसान चढ़ाने के साथ समाप्त हुई। इस निशान यात्रा में बाबा का जयकारा लगाते हुए सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष बुजुर्ग सभी श्रद्धालु शामिल रहे।
इस निशान यात्रा को सफल बनाने में मुख्य रूप से रोहित तुलस्यान, आशु अग्रवाल, आनंद भिमसेरिया, सोनू भीमसेरिया श्रवण खेतान, राजेश परसुरमपुरिया के साथ अन्य लोगों ने अपना योगदान दिया। साथ ही आज ही संध्या ७ बजे से ताली कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है जिसमे सहरसा के गायक रवि शर्मा द्वारा बाबा को मीठे मीठे भजनों का गुणगान किया जाता है। इस कीर्तन में भी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु बाबा का गुणगान करते है।