SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा खेल भवन अवस्थित आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम सेंटर फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने जिम सेंटर में उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन कर इसके क्रियाशीलता की जांच की।उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए जीम सभी लोगो के लिए जरूरी है।इन्ही जरूरतों को पूर्ण करने के लिए बिहार सरकार द्वारा आधुनिक उपकरण सें लैस जिम खोला गया है।
इसका लाभ प्राप्त कर स्वस्थ रहे।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी,प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी सह सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई शैलेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। खिलाड़ियों को समर्पित इस अत्याधुनिक व्यायामशाला में लगभग सभी प्रकार के यंत्र लगे हैं।इसके खुलने से सहरसा के नवोदित खिलाड़ियों को शारीरिक व्यायाम करने का पूरा अवसर प्राप्त होगा।