सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS स्थानीय विकास भवन में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के सुचारु क्रियान्वयन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की उक्त वर्णित अभियान का संचालन 14.09.24 से 02.10.24 तक किया जायेगा, जिसका थीम स्वभाव स्वच्छता,संस्कार, स्वच्छता है। उद्देश्य है स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना के दस वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप मनाना। अभियान अंतर्गत निर्धारित कैलेंडर के अनुसार पंचायती राज विभाग के सौजन्य से सामूहिक स्वच्छता अभियान का क्रियान्वयन और ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करते हुए इसके उन्मूलन की दिशा में ठोस प्रयास करना, विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर सामान्य जन को स्वच्छता हेतु प्रेरित करना आदि कार्य किए जाने अपेक्षित है।
स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से पंचायत स्तर या अन्य उपयुक्त स्थल पर निर्धारित रोस्टर के अनुसार पंचायत स्तर कर कार्यरत स्वच्छता कर्मियो हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है। स्वास्थ्य शिविर में यथासंभव आम नागरिकों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी। इस कार्य के सुचारु क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना बनाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त वर्णित अभियान अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के सुचारु क्रियान्वयन, शिक्षण संस्थानों से संबंधित शौचालय के साफ सफाई हेतु आवश्यक कारवाई करने, स्वच्छता क्लब के गठन एवम विद्यालय स्तर पर स्वच्छता संबंधित प्रतियोगिता के आयोजन का निर्देश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में पंचायत स्तर पर कार्यरत स्वच्छता कर्मियो के मानदेय भुगतान की दिशा में ठोस कारवाई का निर्देश दिया गया है।
समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की 14 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर तक संचालित होने वाले अभियान अंतर्गत निर्धारित कैलेंडर के अनुसार अंतर्विभागीय समन्वय से पंचायत स्तर/विद्यालय, महाविद्यालय, नगर निकाय क्षेत्र में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से व्यापक स्तर पर सफाई व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत आयोजित सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को अभियान के अंतिम चरण दिनांक: 02 अक्टूबर 2024 को पुरस्कृत किया जाना भी प्रस्तावित है। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।