सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS शहर के सुप्रसिद्ध एवं लब्ध प्रतिष्ठित मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज में डॉ कौशल किशोर झा ने अर्थशास्त्र विषय में अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर अपना योगदान समर्पित किया। महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने योगदान स्वीकृत करने बाद कहा विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा चयनित एवं बीएनमंडल विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित हाल ही में गणित विषय के साथ ही आज अर्थशास्त्र विषय में भी स्थायी अस्सिटेंट प्रोफेसर ने योगदान दिया है।
जिससे महाविद्यालय में पठन पाठन का समुचित माहौल बनने के साथ अकादमिक शोध को भी बढ़ावा मिलेगा। कक्षाएं प्रत्येक दिन समयानुसार संपादित हो रहें हैं। छात्र-छात्राएं शिक्षकों से मिलकर पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी हांसिल कर ज्ञानवर्धन में अपनी अभिरुचि जागृत करें। अर्थशास्त्र में योगदान करने वाले डॉ कौशल किशोर झा मूल रूप से मधुबनी जिला के महरैल गॉंव के रहने वाले श्री अद्द्यानंद झा के पुत्र हैं।
डॉ कौशल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गॉंव से ही प्राप्त की हैं एवं पीएचडी मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अर्थशास्त्र विभाग से बिहार के ग्रामीण विकास में बागवानी की भूमिका पर अपना शोध कार्य सम्पन्न किया है। डॉ कौशल के शोध पत्र विद्या वाहिनि, सेज, इकनोमिक एंड पोलिटिकल वीकली एवं जेस्टोर जैसे देश एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के विभिन्न जर्नलों में प्रकाशित हैं।