सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS सूर्या हास्पीटल के निदेशक डा. विजय शंकर ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर जन सुराज का दामन थाम लिया है। डा विजय शंकर भाजपा की जिला कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर आसीन थे। उन्हेांने भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी मिथिलेश तिवारी को भेजे अपने त्याग पत्र में कहा कि अपनी प्राथमिक सदस्यता व जिला उपाध्यक्ष पद से त्याग पत्र देता हूं। त्याग पत्र की प्रतिलिपि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष को भी भेज दी गयी है। इधर भाजपा से नाता तोडते हुए डा विजय शंकर ने जन सुराज में शामिल हो गए। जन सुराज में उन्हें संविधान सभा के सहरसा जिला संयोजक पद पर मनोनीत किया है। इनके मनोनयन पश्चात बुधवार को सूर्या हास्पीटल के सभागार में संविधान सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
जिसमें मुख्य रूप से जन सुराज संविधान सभा के राज्य संयोजक पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके मिश्रा ने डा विजय शंकर के जन सुराज में आने का स्वागत करते हुए संविधान सभा के गठन पर प्रकाश डाला तथा इसकी उपयोगिता को बताया। डा विजय शंकर ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का कहना है कि सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से ही जनता का सुंदर राज बिहार में स्थापित हो सकता है। जन सुराज की अच्छी सोच व सही प्रयास से ही संगठन आगे बढेगा। पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने भी जन सुराज में आने पर डा विजय शंकर का स्वागत किया तथा कहा कि अच्छे लोग आने से ही संगठन और अधिक उंचाई पर जाएगा। राज्य संयोजक आर के मिश्रा ने कहा कि आगामी दो अक्टूबर को जन सुराज पार्टी के रूप में घोषित होगा। जिसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी। बैठक में नवल किशोर सिंह सहित अन्य कई मुख्य कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
Tiny URL for this post: