SAHARSA NEWS, अजय कुमार : जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता को निलंबित करने की मांग सहित 11 सुत्री मांगों को लेकर सोमवार से स्टेडियम में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन चल रहा है। वही मंगलवार को अनशन दूसरे दिन भी जारी है। अनशनकारी दिलखुश पासवान की स्थिति बिगड़ती जा रही हैं। स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और मेडिकल टीम का कोई प्रबंध नहीं हैं। उन्होंने बताया कि रात के करीब 2 बजे स्थल पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जान से मारने की बात कही जा रही थी जिससे मेरे जान को खतरा है।यह अनशन 11 सूत्री मांगों की जांच कर उचित कारवाई करने की मांग को लेकर की जा रही हैं। अनशनकारी जिलाधिकारी के माध्यम से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से शिक्षा विभाग के सभी निविदाओं का जांच करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं। डीपीओ के द्वारा निलंबित गबन के आरोपी प्रधानाध्यापक को डीईओ के द्वारा नियुक्त करने, एक ही मरम्मति कार्य का दो बार अवैध रूप से प्राक्कलन तैयार करके राशि का उठाव करने, शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु समर सेबल बोरिंग को अवैध रूप से निविदा निकालना, आचार संहिता लागू होने के बाबजूद भी बिना विज्ञापन का निवादा निकालने, मध्याहन भोजन में अवैध उपस्थिति दर्ज कराकर राशि का गबन करने, बिना निविदा संख्या के 14 लाख से ऊपर का कार्यादेश देना आदि मांग की जांच को लेकर के अनशन जारी है। छात्र राजद जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट ने बताया कि शिक्षा विभाग के गबन में शामिल कर्मियों के ऊपर जिलाधिकारी के द्वारा अब तक संज्ञान नहीं लेने की निंदा करते हैं।हम अपने संगठन के बैनर तले कल शाम 5 बजे पुतला दहन करके इस 11 सूत्री मांगो के समर्थन में आंदोलन में साथ हैं। इस अनशन के समर्थन में छात्र राजद के जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट, विकास सुन्दर कुमार, रंजय कुमार, सत्यम कुमार, अमर कुमार, प्रिन्स कुमार, अजित कुमार, नितीश पासवान, सुजीत राय, रुपेश यादव, शुभांकर, सुबोध कुमार, भाकपा माले एवं जिला नाई संघ के द्वारा अपना समर्थन देते हुए आंदोलन को तेज करने की बात कही गई।
Tiny URL for this post: