SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : जिले की सामाजिक संस्था जीवन रक्षक सोसाइटी सहरसा के संस्थापक बिमलेश कुमार भगत को मिथिला की पावन धरती दरभंगा में समर्पण मिथिला संस्था के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन सह सम्मान समारोह में 12 जनवरी को रक्तदान व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया, यह सम्मान अनेकों जरूनतमंद मरीजों के जीवन की रक्षा करते हुए रक्तदान को जन अभियान बनाने की योगदान के लिए टीम को राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से समर्पण मिथिला के संस्थापक अध्यक्ष मृदुल शुक्ला जी के द्वारा अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर बिमलेश भगत को सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से रक्तदान करवाने वाली संस्था व अन्य सामाजिक कार्य करने वाली संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, सभी समाजसेवी से परिचय सत्र में परिचय हुआ l
इस कार्यक्रम में नेपाल काठमांडू से आए हुए कुमार जनक खड़का एवं उनकी टीम भी उपस्थित रहे, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख रुद्र नारायण सिंह भी उपस्थित रहे, जीवन रक्षक सोसाइटी के संस्थापक बिमलेश भगत ने कहा कहा यह सम्मान निरामया ब्लड बैंक पटना के संस्थापक डाक्टर राकेश रंजन जी के हाथों से मिला, यह सम्मान न केवल बिमलेश को पूरे जीवन रक्षक सोसाइटी सहरसा टीम के कार्यकर्ता है रक्तदाता भाइयों का सम्मान हैं यह सम्मान सभी सोसाइटी के सभी साथियों को समर्पित करता हूं। बिमलेश भगत का संकल्प जब तक जिंदा हूं करता रहूंगा रक्तदान, मरणोपरांत अंग दान देह दान इस देश को समर्पित कर दूंगा।जीवन रक्षक सोसाइटी सहरसा के कार्यकता रक्तदाता प्रतिनिधि एवं शुभचिंतक के द्वारा राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान मिलने पर खुशी जताई गई।