सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS शहर के रमेश झा रोड स्थित देव रिजॉर्ट में गुरुवार को स्ट्रीट डांस एकेडमी द्वारा आयोजित कोसी डांस फेस्टिवल 2024 का आयोजन किया गया। जिसमे बिहार के सभी जिलों के अलावा अन्य प्रांत के प्रतिभागियों ने अपनी डांस की प्रस्तुति दी। इससे पहले डांस फेस्टिवल का शुभारंभ नगर निगम के महापौर बैन प्रिया, डॉ सीमा झा, डॉ प्रीति मिश्रा, डॉ एचएस ठाकुर, डॉ हिना फारूकी, डॉ कोमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। जिसके बाद स्ट्रीट डांस एकेडमी के बच्चो ने स्वागत डांस प्रस्तुत किया। डांस इंडिया डांस फेम प्रीतम अधिकारी निर्णायक की भूमिका में थे। उद्घाटन करते महापौर बैन प्रिया ने कहा कि नृत्य से जहां आप चुस्त दुरुस्त रहते हैं तो वही लोगो को आनंद आता है।उन्होंनें कहा कि जीवन मे स्वस्थ रहकर चुस्त तुरुस्त रहना आवश्यक है। इसके लिए योग का अनुसरण आवश्यक है। किन्तु जो व्यक्ति योग नही कर सकता उसके लिए नृत्य करना जरुरी है। उन्होंनें कहा कि छोटे छोटे नौनिहाल बच्चों से लेकर छात्र छात्राओ ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह बेहद प्रशंसनीय है।
उन्होंने आयोजन के लिए नवीन सिंह राजपूत एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर नगर निगम मेयर बैन प्रिया को पाग चादर एवंं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया वही मारवाड़ी महिला युवा मंच के सदस्यों ने भी उन्हे सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में कलकता आर जी कर अस्पताल में डॉक्टर की बलात्कार एवं हत्या पर आधारित थीम पर आधारित ग्रुप डांस करने वाले बच्चों ने मार्मिक प्रस्तुति दी।जिसे देख मौजूद दर्शक जहां एकओर ताली बजा रहे थे वही नम आंखों से वी फार जस्टिस की सिसकारी निकल रही थी। हालांकि कार्यक्रम में मिथिला लोककला से संबंधित झिझिया और सामा चकेवा गीत पर आधारित ग्रुप डांस भी लोगो के आकर्षण का केंद्र बना। वही छोटी बच्ची मिस्टी कुमारी के नृत्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही बचपन प्ले स्कूल सहित अन्य स्कूल के नौनिहालों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी रौशन झा सहित रोटी बैंक के सम्मानित सदस्य सहित गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। देर शाम तक डांस का दौर जारी रहा। जिसके कारण विजेताओं की सूची देर रात जारी की जाएगी।
Tiny URL for this post: