सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के इलाज के लिए आधुनिक व्यवस्था को लेकर भारत सरकार एवं बिहार सरकार कृत संकल्पित है। शुक्रवार को 188 करोड़ की लागत से नवनिर्मित अस्पताल सह स्वास्थ्य विभाग द्वारा 850 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवहन कल्याण मंत्री जगत प्रसाद नड्डा के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा तथा राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की मौजूदगी में उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का लाइव प्रसारण किया गया।
इस मौके पर सहरसा स्थित एक सौ बेड का नवनिर्मित मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन विधायक डॉ आलोक रंजन जिलाधिकारी वैभव चौधरी सिविल सर्जन के.के मिश्रा द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विधायक डॉक्टर आलोक रंजन ने कहा कि 2005 के बाद एनडीए सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर अथक प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहरसा में मातृ एवं शिशु अस्पताल 18 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों में पीएचसी एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र में भी आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डॉ रंजन ने कहा कि 2005 में अस्पताल में सुविधा नगणय थी। जिसके कारण महीने कुल 39 मरीज ही आते थें। लेकिन 2006 से अस्पताल में मुफ़्त दवा देने का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही डॉक्टरों की बहाली मुफ़्त एम्बुलेंस, नेत्र हॉस्पिटल, हार्ट हॉस्पिटल, कैंसर इंस्टिट्यूट, बाल हृदय योजना के द्वारा निशुल्क इलाज राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है। अब अस्पताल में इलाज कराने वालों की संख्या 11 हजार हो गई है।
विधायक डॉक्टर रंजन ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से बिहार के मेडिकल कॉलेज का विस्तार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अब तक आठ अत्याधुनिक अस्पताल बनाए गए हैं जबकि 9 जिले में अस्पताल पर कार्य प्रगति जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य की नालंदा दरभंगा मुजफ्फरपुर भागलपुर एवं गया स्थित अस्पतालों का आधुनिकरण कर बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार को पहला एम्स अटल जी के द्वारा दिया गया था। जबकि दूसरा 2015 में दरभंगा एम्स की स्वीकृति मिली। इसके लिए डेढ़ सौ एकड़ जमीन को चिन्हित कर तेजी से काम किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी हशनड्डा ने कहा कि पूरे देश में 44% गरीब लोग हैं।जिन्हें एनडीए सरकार के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए नये 304 हेल्थ इंस्टीट्यूट बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पीएमसीएच से मेरा गहरा नाता है क्योंकि इसी अस्पताल में मुझे संसार में आने का मौका मिला है। इस नाते पीएमसीएच विश्व का सबसे दूसरा बड़ा अस्पताल बनेगा। वही जिलाधिकारी वैभव चौधरी नें बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार के द्वारा जिलें के चारों विधान सभा अंतर्गत सभी प्रखंड अस्पताल एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र के 12 योजना अन्तर्गत अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक सौ बेड का मातृ शिशु अस्पताल बनने सें आसपास के लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।
Tiny URL for this post: