SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : मकर संक्रांति उत्सव के अवसर पर मंगलवार को नगर निगम सहरसा के वार्ड O3 स्थित भेलवा गांव में कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसका सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने फ़िता काटकर उद्घाटन किये। वही पहलवानों से परिचय प्राप्त कर उनके मनोबल को बढाते हुए प्रोत्साहित किया। सांसद श्री यादव नें कहा कुश्ती अति प्राचीन एवं लड़ाकू खेल है। जिसमें दो पहलवान एक-दूसरे से शारीरिक बल का मुकाबला करते हैं।इस खेल में पहलवान अपने ताकत से प्रतिद्वंद्वी को चित्त करने की कोशिश करते हैं। कुश्ती में पहलवान अपने प्रतिद्वंद्वी को कंधों से ज़मीन पर फेंकते हैं या पटकते हैं। कुश्ती में पहलवानों के बीच ग्रैपलिंग-प्रकार की तकनीकें इस्तेमाल की जाती हैं।
वही कुश्ती में पहलवानों के बीच क्लिंच फ़ाइटिंग, थ्रो और टेकडाउन, जॉइंट लॉक्स, पिन्स जैसी तकनीकें इस्तेमाल की जाती हैं।कुश्ती को ग्रीको-रोमन और फ़्रीस्टाइल जैसी शैलियों में बांटा गया है।कुश्ती में, जिस पहलवान को ज़्यादा अंक मिलते हैं, वही विजेता होता है।इस कुश्ती को ओलंपिक में भी खेला जाता है।इस अवसर पर साथ में पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण कुमार यादव,अंजुम हुसैन, प्रोफेसर हरिनारायण यादव,प्रोफेसर बिंदु कुमार निराला, अरविंद यादव, बबलू सिंह, मनोज यादव, जयनारायण यादव, शैलेंद्र कुमार, जय कृष्ण यादव,वीरेंद्र यादव, प्रवक्ता डॉक्टर लुतफुल्लाह, अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू सहित अन्य मौजूद रहे।