सहरसा,अजय कुमार: SAHARSA NEWS नगर निगम सहरसा वार्ड सं० नया-37 तथा वार्ड सं0-34 के बीच वर्त्तमान मेयर के मायका पुरानी जेल बटराहा से बनारसी गुप्ता एवं कुश मोदी के घर के पास नाला का गंदा पानी का रोड पर जल जमाव होने से मुहल्लावासी में काफी आक्रोश है। इसी समस्या का समाधान कराने के संबंध में मुहल्ला वासियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी ज्ञापन सौपा।जनता दल यूनाइटेड के व्यवसायिक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सह व्यापार संघ के सचिव कुशी मोदी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल नें मुहल्ले की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया।दिए गए आवेदन में कहा कि नगर निगम वार्ड सं0-37 तथा वार्ड सं0-34 के बीच वर्त्तमान मेयर का मायका पुरानी जेल बटराहा से बनारसी गुप्ता एवं कुश मोदी के घर के समीप बारिश का पानी नाला से भरकर सड़क पर जल-जमाव हो रहा है। यह समस्या कई वर्षों से विद्यमान है तथा मुहल्लावासी लोगों को गंदा पानी के रास्ता से गुजरने को बाध्य होना पड़ रहा है। जिस कारण मुहल्लावासी लोगों में नगर निगम सहसा के विरूद्ध काफी आक्रोश व्याप्त है।
कुश मोदी ने बताया कि करोड़ों रूपैया का बंदरबांट नाला सफाई वो जल-जमाव की समस्या पर नगर निगम सहरसा का प्रत्येक वर्ष खर्च होता है लेकिन समस्या यथावत बना रहता है जो कि जनता के रूपया का दूरूपयोग होता है। जिसके लिए जो भी जवाबदेह वो जिम्मेवार है। उस पर कार्रवाई की जाय तथा उक्त समस्या का स्थाई निदान कराने की कृपा की जाय ताकि मुहल्लावासी की परेशानी दूर हो सके।उन्होंने बताया जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखकर तुरंत नगर निगम आयुक्त को इसकी जानकारी देकर मामले का शीघ्र समाधान किये जाने के निर्देश दिया।इस अवसर पर पंकज साह,अमरजीत कुमार,बसंत कुमार साह,पंकज कुमार,रमेश कुमार,कुश मोदी, प्रभु पासवान,संजय गुप्ता,पप्पू कुमार,जय कुमार, बजरंग कुमार,राज कुमार यादव,प्रह्लाद साह, संतोष भगत,विनीत कुमार,शेखर कुमार, भोला प्रसाद शाह विनीत कुमार,ललिता देवी, सविता कुमारी, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, मुन्ना कुमार, सौरभ कुमार सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षर कर जल-जमाव की समस्या समाधान शीघ्र कराये जाने की मांग की है।
Tiny URL for this post: