सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय बीए थर्ड पार्ट के छात्र जय कुमार झा पिता जटेश झा ने ज़ी टीवी द्वारा आयोजित विश्व प्रसिद्ध रियलिटी शो सा रे गा मा पा के 12 वें राउंड को पार करते हुए फाइनल राउंड में पहुंचने पर प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी। प्रधानाचार्य श्री सिंह ने कहा कि कोसी प्रमंडल ही नहीं पूरे मिथिला से कोई भी प्रतिभागी इस कार्यक्रम में आज तक नहीं पहुंच पाया यह महाविद्यालय के लिए ही नहीं कोसी क्षेत्र के लिए और पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। वही संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो गौतम कुमार सिंह ने कहा कि यह जय कुमार झा का संगीत के प्रति अपना समर्पण को दिखलाता है।
यहां तक पहुंचाने के लिए जय कुमार झा को प्रो डॉ अशोक, डॉ नरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ दिलीप कुमार सिंह, डा संजय कुमार चौधरी, डॉ इंदु कुमारी, डॉ कुमारी सीमा, डा आर्य सिंधु, डॉ धर्मब्रत चौधरी, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ सुमन स्वराज, डॉ गौरी कुमारी, डॉ सुनीता, डा मिकी कुमारी, डॉ अनवारूल, डॉ सुभाष कुमार, डा कमल कुमारी, शैलेंद्र कुमार, मनीष कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह शिक्षक एवं कर्मचारियों ने यहां तक पहुंचने पर महाविद्यालय की ओर से उन्हें बधाई दी।
Tiny URL for this post: