सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS अनुमंडल मुख्यालय स्थित कानू टोला के मुरली चौक के समीप बीती रात एक जेनरल स्टोर में आग लग जाने से लाखों रुपये मूल्य की की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने के बाद दुकान में रखा पटाखा जब फूटने लगा तो आसपास के लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया और कई लोगों ने पटाखा की आवाज को गोली की आवाज समझ कर सहम गए। इस बीच हो-हल्ला होने पर कई लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि जनरल स्टोर की दुकान में भीषण आग लगी है। इसके बाद लोग जैसे तैसे आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि समय रहते स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक जनरल स्टोर की दुकान में रखें लाखों रुपए की संपत्ति जलकर पूरी तरह से राख हो गई। इधर आग लगने की सूचना बख्तियारपुर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे अपर थाना अध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य चीजों की जांच की।
● पुरानी रंजिश को लेकर आग लगाने का लगाया आरोप
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कानू टोला के वार्ड संख्या 23 स्थित मुरली चौक के समीप स्थित जनरल स्टोर में आग लगने की घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार जितेंद्र केसरी ने पुरानी रंजिश के कारण एक व्यक्ति पर दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगने का आरोप लगाते हुए बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर चिड़ैया थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार पिता स्व. विद्यानंद साह पर दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देने का आरोप लगाया गया है। चुकी संतोष कुमार से पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय उक्त युवक द्वारा देख लेने की धमकी दी गई थी। उन्होंने कहा है कि आग लगने के बाद जब लोग जागने लगे तो कई लोगों ने उक्त आरोपित को भागते हुए भी देखा है। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।