सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसजनों ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मती सोनिया गाँधी क़ी 78वीं जन्मदिन केक काट कर मनाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि सोनिया जी पार्टी के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी और 1998में संघर्षरत कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनना स्वीकार कर पार्टी को नया जीवन दिया। वर्ष 2004में लोक सभा जीती लेकिन पूर्ण बहुमत नहीं होने के कारण यूपीए गठबंधन बनाया और सरदार मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई। साथ हीं खुद को प्रधानमंत्री का पद लेने से अस्वीकार कर दिया था।
सोनिया जी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत लीं है लेकिन पार्टी में उनका मार्गदर्शन कांग्रेसजनों के लिए अमृत का काम करता है। कार्यक्रम में प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पाण्डेय, वरीय नेता मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी -कुमार हीरा प्रभाकर, डॉअबुल फरह शाजमी, मो खाजा, नगर अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान, भरत झा, कार्यालय प्रभारी- बैधनाथ झा,पंकज कुमार, बेचन पासवान, गोविन्द कुमार, मनीष कुमार, बिट्टू कुमार झा, उदय महतो, मंगल झा, शिवम् कुमार,सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे।