सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच, खगड़िया के बैनर तले कोशी महाविद्यालय,खगड़िया के प्रांगण में हिंदी दिवस मनाया जायेगा। यह साहित्यक मंच पिछले अनेक वर्षों से विविध मूर्धन्य साहित्यकारों की हिंदी-सेवा के कारण न सिर्फ राज्य अपितु देश के पटल पर चर्चित और लब्धप्रतिष्ठ रहाI जिनमें मंच के बिहार प्रभारी और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कवि कृष्ण कुमार क्रांति का नाम प्रमुखता समेत रखा गया हैI श्री क्रांति की हिंदी-सेवा से सभी अभिज्ञ हैं कि कोरोना-काल में इन्होंने लोगों को लेखन गतिविधियों से जोड़कर रखा,आनलाईन आयोजनाएं कीं, गुमनाम रचनाकारों की रचनाओं को देश के विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित करवाया। व्हाट्सएप समूह बनाकर कार्यशालाओं के माध्यम से छंद ज्ञान से अवगत कराया और काव्यांगन,वर्तिका एवं कृतिका साझा-काव्य -संग्रहों में देश के विभिन्न रचनाकारों की रचनाओं को संग्रहित करने का प्रयास किया। आज के अयोजन के मध्य में कृष्ण कुमार क्रांतिजी को उनकी सेवा की महत्ता को महत्ता प्रदान करते हुए पुष्पमाल,अंगवस्त्र, मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता डॉ. तौसीफ मोहसिन, प्राचार्य, कोशी महाविद्यालय, खगड़िया सम्मानित करेंगे।
कार्यक्रम मे प्रभाकर प्रभात विशिष्ट अतिथि,डा कमल किशोर चौधरी, ज्वाला सांध्य पुष्प,मधुकर वनमाली,रंजन लता,विनय कुमार सिंह,जयकांत पासवान,पंकज कुमार पाण्डे, प्रभाकर सिंह, शिखर संरक्षक अवधेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष साधना भगत, महासचिव कविता परवाना,सचिव आनंद भूषण श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संगीता चौरसिया,स्वागताध्यक्ष डा० कपिलदेव महतो संयोजक, संस्थापक शिवकुमार सुमन स्वागताकांक्षी सुखनंदन बिहारी, नंदकिशोर सिंह, रुद्रदेव अकेला, रतन राघव सांस्कृत्यायन, ज्योति मानव, विकास कुमार विधाता, विकास कुमार अलौली, प्रीति कुमारी, हेमलता पटेल, शशि कुमारी, कुमारी अनुपम सिंह, सुधीर यादव, सुमन रवि कुमार, अणिमा रानी, चम्पा राय, सुरेश यादव आदि की गरिमामयी उपस्थित रहेगी।
Tiny URL for this post: