सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS बीएन मंडल विश्वविद्यालय मुख्यालय में महिला उत्पीड़न के आरोपी को परीक्षा नियंत्रक बनाये जाने पर छात्र संघ नें आपत्ति जताई है। इनके विरुद्ध करवाई के मांग को लेकर बुधवार को सर्वदलीय छात्र संगठन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक से सुपर मार्केट स्थित प्रमंडलीय पुस्तकालय मे आयोजित की गई। जिसमें एनएसयूआई, छात्र राजद,एआईएसएफ, आइसा छात्र लोजपा के प्रतिनिधि मंडल शामिल हुए। ज्ञात हो कि शनिवार से बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में आंदोलनरत संयुक्त छात्र संगठन के द्वारा तीन दिनों तक विश्विद्यालय में आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन और विश्विद्यालय बंदी के बाद सोमवार को कुलपति के साथ वार्ता विफल होने के बाद छात्र हितों में विश्वविद्यालय में कामकाज को सुचारू रूप से चलाने का निर्णय लिया किन्तु आज पीड़ित छात्रा को न्याय के लिए आंदोलन को व्यापक स्तर पर तीनों जिला मे चरणबद्ध तरीके से करने हेतु रणनीति तैयार किया गया।जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की चार महीना पूर्व नॉर्थ केंपस स्थित जूलॉजी डिपार्मेंट की छात्रा के साथ बीएनएमयू प्रशासनिक परिसर में हुई मारपीट बत्तमीजी और दुर्व्यवहार को लेकर कुलपति को दी गई।
आवेदन में कोई करवाई नही करने और उल्टे महिला उत्पीड़न के आरोपी के संरक्षक बन गए हैं। बैठक में कोऑर्डिनेशन कमिटी ने निर्णय लिया की छात्रा को न्याय मिलने तक एवं विश्वविद्यालय मे छात्र हितों की अन्य समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कार्यक्रम का घोषणा किया हैं। बैठक में एमएलटी कॉलेज, रमेश झा महिला कॉलेज, आरएम कॉलेज और सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज में गुरुवार और शुक्रवार को छात्रा की न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है और 14 सितंबर मशाल जुलूस 15 सितंबर छात्रा केंडिल मार्च मधेपुरा, सहरसा, सुपौल मे 16 सितंबर छात्र आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। कोऑर्डिनेशन कमिटी में मुख्य रूप से एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय सयोजक मनीष कुमार, छात्र राजद जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट, आलोक कुमार, विकास सुंदर कुमार, श्रीराम कुमार, अमर कुमार रंजय कुमार, मुरारी प्रजापति एआईएसएफ छात्र नेता शंकर कुमार, एनएसयूआई के दिवाकर ठाकुर, आरएवाई के कुंदन कुमार, छात्र लोजपा के हिमांशु कुमार,राजद राजू कुमार बसंत कुमार, सिकेन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।