सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग को लेकर सोनवर्षा के पूर्व प्रत्याशी प्रांजल रंजन उर्फ दिलखुश पासवान विगत तीन दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जा रहा है।लेकिन अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा अब तक कोई निराकरण नही किया जा रहा है।लगातार तीन दिन भूखे अनशन पर रहने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ता ही जा रहा है। अनशनकारी अपने 11 सूत्री मांगों की जांच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के माध्यम से कराने की मांग को लेकर के डटे हुए हैं। अनशनकारी का हालत काफी नाजुक होते जा रहा हैं।इस दौरान सदर अस्पताल से जांच हेतु आए चिकित्सकों की टीम ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण किया।
टीम के सदस्य डॉक्टर रौशन लाल ने बताया कि स्थिति काफी नाजुक हैं इसे स्लाइन चढ़ाने कि जरुरत हैं। जबकि अनशनकारी किसी भी प्रकार के चिकित्सा लाभ लेने से मना कर रहे हैं। अनशन के समर्थन में छात्र राजद के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करते हुए जिलाध्यक्ष धीरज ने कहा कि शिक्षा विभाग में लूट खसोट खाफी चरम सीमा को पार कर दिया हैं। जब तक इनके मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा हम लोग लगातार इस आंदोलन में साथ रहेंगे।इस अनशन के समर्थन में छात्र राजद के जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट,विकास सुन्दर कुमार, रंजय कुमार, सत्यम कुमार, अमर कुमार, प्रिन्स कुमार, अजित कुमार, नितीश पासवान, सुजीत राय,रुपेश यादव,शुभांकर ,सुबोध कुमार सहित अन्य मौजूद थें।
Tiny URL for this post: