सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा बुधवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में एमयू होप पीआर एजेंसी सहरसा के नियोजक ने भाग लिया। इस एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय भरत जी राम के देख रेख में आयोजित किया गया। जिसमें इच्छुक आवेदकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जॉब कैंप में कुुल 20 प्रतिभागी शामिल हुए। सभी आवेदकों से बायोडाटा लिया गया।
वही साक्षात्कार के बाद कुल तीन अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सहायक निदेशक नियोजन ने कहा कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा प्रति माह जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें काफी संख्या में रिक्तियों उपलब्ध रहती है। उन्होंने आवेदकों से अनुरोध किया कि कार्यालय आकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। जॉब कैंप के सफल संचालन में जिला कौशल प्रबंधक, जिला कौशल विशेषज्ञ एवं सभी नियोजनालय कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।
Tiny URL for this post: