सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का ट्रायल किलकारी बिहार बाल भवन एवं कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वाधान में किलकारी बिहार बाल भवन परिसर में रखा गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने ट्रायल में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार एवं कोसी क्षेत्र के उभरते हुए सितारे जय झा सम्मिलित हुए। किलकारी बिहार बाल भवन सहरसा के बच्चों के द्वारा पारंपरिक तरीके से टीका चंदन कर एवं हस्त निर्मित बुके देकर पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार एवं कोसी के उभरते सितारे जय झा का स्वागत किया गया। साथ ही किलकारी के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई एवं ट्रायल का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार एवं जय झा के द्वारा किया गया। जिसमें कबड्डी संघ के सचिव आशीष रंजन, उपाध्यक्ष डॉ आर के रवि,कबड्डी संघ के संरक्षक सुनील कुमार झा, किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती, सहायक लेखा पदाधिकारी विश्व विजय झा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मधु कुमारी, प्रमंडल संसाधन सेवी सोनम कुमारी शामिल हुई।
पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार ने सभी बालिका को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और खेल क्षेत्र में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखने के लिए अभिप्रेरित किया जो सहरसा जिला के बच्चों के लिए खास पल रहा। वही कोशी के उभरते हुए सितारे सारेगामापा में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले जय झा अपने संबोधन से सभी बच्चों को प्रेरित किया और उन्होंने कहा जीवन में कुछ भी बनने से पहले अच्छा इंसान बनना हमारा पहला कर्तव्य है। जीवन में उसके उपरांत ही हम एक बेहतर खिलाड़ी बन पाएंगे। उनकी यह बातें सभी बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्रोत रही। किलकारी प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने सभी बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि आप हमेशा ऐसे ही आगे बढ़ते रहें और किलकारी हमेशा आपके लिए कार्य करती रहेगी और आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर एक दिन नया प्रयास करने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने किलकारी भ्रमण करते हुए किलकारी के संकल्पना उद्देश्य एवं बच्चों के लिए उनके कार्य की सराहना करते हुए किलकारी को शुभकामना दिए एवं अपेक्षा जताई की किलकारी इस भांति कोशी प्रमंडल के सभी बच्चों को सरकार के इस योजना से जोड़ते हुए कार्य करते रहे।
जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप ट्रायल में 12 बच्चे का चयन किया गया। ये चयनित बच्चे राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप में अपना योगदान14 से 16 दिसंबर सीतामढ़ी में देंगे। कबड्डी ऑफिशियल से मुरली कुमार, रवि कुमार, कोच रेशु सिंह एवं इस आयोजन में किलकारी प्रबंधन से प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती, सहायक लेखा पदाधिकारी विश्व विजय झा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, मधु कुमारी प्रमंडल साधन सेवी सोनम कुमारी, क्राफ्ट प्रशिक्षक विकास भारती तबला प्रशिक्षक निभास, कराटे प्रशिक्षक राम कुमार, संगीत प्रशिक्षिका रीना कुमारी, चित्रकला प्रशिक्षिका अन्नु कुमारी, नामांकन प्रभारी मौसमी कुमारी शामिल थे।