सहरसा, अजय कुमार : SAHARSA NEWS शहर के बेंगहा स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण मे मंगलवार को बिहार सरकार के पूर्व वित्त मंत्री शंकर प्रसाद टेकरीवाल का 95 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।इस जयंती समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता बेंगहा के पूर्व पार्षद सबुरी साह एवं संचालन सुशील साह ने किया। जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने स्वः टेकरीवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय टेकरीवाल का सामाजिक जीवन जात-पात व मजहब से ऊपर उठकर कोशी प्रमंडल के विकास के लिए रहा है।उनका सामाजिक व राजनितिक जीवन कभी कलंकित नहीं हुआ।राजद की सरकार में वित्तमंत्री होते हुए भी काजल की कोठली से बेदाग़ बचे रहे।उनकी ईमानदारी और दल के प्रति वफ़ादारी भी एक मिसाल है।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कामेश साह ने कहा कि शंकर प्रसाद टेकरीवाल समाजिक न्याय अंदोलन के पुरोधा थे। उन्होंने सभी समाज को मिलाकर सहरसा के साथ-साथ बिहार के विकास की रेखा खींचने का काम किया था। पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह ने कहा कि सहरसा शहर में शंकर प्रसाद टेकरीवाल का प्रतिमा जरूर लगना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि टेकरीवाल साहेब सहरसा के इतिहास पुरूष थे जो काम उन्होंने अधुरा छोड़ा था।उसे पुरा करने की आवश्यकता है। जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि स्व टेकरीवाल की पहचान एक जुझारु सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के रुप में थीं।वे चार बार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।वही बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे।
वरिष्ठ नेता रघुनन्दन साह ने कहा कि टेकरीवाल साहेब सहित उनका पुरा परिवार सहरसा जिला मे शिक्षा के प्रति उनके अमूल्य योगदान को कभी भूला नही सकता है। साथ विवाह भवन का निर्माण जिन मकसद से उन्होंने किया था आज उसकी सार्थकता शहरवासी को देखने को मिल रहा है।74 अंदोलन के दौरान जेल में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला था।इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद सुभकलाल साह, यंशवत साह, महासचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार लड्डू, शंकर साह,युवा अध्यक्ष अजीत कुमार अजय,युवा नेता अमरेन्द्र कुमार, मनोज साह, सुरज कुमार, संजीव कुमार,संतोष कुमार, बिरंची दास, शिवनंदन साह, मनी भूषण, रंजीत कुमार, रामचन्द्र साह, शंभू शर्मा,भवेश कुमार, ललन कुमार, कुश कुमार,आदि ने जंयती समारोह पर स्व टेकरीवाल को याद किया ।