SAHRASA NEWS सहरसा/अजय कुमार : व्यवहार न्यायालय के वरीय लिपिक बद्री नारायण साह का निधन रविवार को अहले सुबह हृदय गति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गयक l श्री साह मृदुभाषी एवं व्यवहारिक थे , जो व्यवहार न्यायालय में वर्ष 1990 में योगदान दिए जो अभी वर्त्तमान में पुरानी कचहरी अवस्थित रेकड रूम में बड़ा बाबू के पदस्थापित थे, इनके सेवा कार्यकाल 2026 तक का था। श्री साह के निधन होने से व्यवहार न्यायालय में अपूरणीय क्षति हुई हैं जो निकट भविष्य में भरपाई नही हो पायेगा।श्री साह के निधन का खबर सुनकर न्यायालय के कर्मचारीगण में शोक व मर्माहत हैं।
वही उनके अंतिम दर्शन करने व शोक व्यक्त के लिए न्यायालयकर्मी दीपनारायण यादव, प्रदीप कुमार, अंजनी मिश्र, पुण्यानंद ठाकुर, राजेश ठाकुर, मो० जफर, मो निसार, रंजन कुमार, मृत्युंजय कुमार, पंपल सिंह, मनी कुमार झा अधिवक्ता सहित उनके सहायक कर्मी जोतिरमय दिवाकर, रीता रानी, आदर्श कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।