पूर्णिया: आज ज़िला कांग्रेस कार्यालय (गोकुल कृष्ण आश्रम) मे गाँधी जी के प्रतिमा के सामने संकल्प सत्याग्रह आयोजित कि गई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष इंदु सिन्हा जी ने की। इस कार्यक्रम मे ज़िला के ज़िला के पदाधिकारीगणों ने संकल्प सत्याग्रह किया। कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष इंदु सिन्हा ने कहा की इस देश को खून से गाँधी परिवार ने सींचा है, हम डरने वाले नहीं है, इस देश के लोकतंत्र के लिए और हमलोग और मजबूती से लड़ेंगे, कांग्रेस पार्टी आज भी देश की आजादी के लिए लड़ रही है वही ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता एजाज अहमद जी ने कहा की इस देश का पीएम कायर, डरा हुआ और अहंकारी है, हिंदुस्तान और हिंदू धर्म की पुरानी परंपरा है कि अहंकारी को देश सबक सिखाता है, अडानी हैं कौन कि सारी संसद एक आदमी को बचाने में लगी है? देश में इतनी मंहगाई क्यों है? सिलिंडर का दाम हजार के पार क्यों है? छोटे व्यापारियों की मदद नहीं हो रही है? वही कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा की आज एक आदमी को रोकने के लिए सारी कोशिश की जा रही है, जिसने राहुल गांधी के खिलाफ केस किया उसने अदालत में एक साल के लिए स्टे ले लिया था, जैसे ही राहुल ने संसद में अडानी पर बयान दिया, उसने केस फिर खुलवा लिया, एक महीने के अंदर सुनवाई खत्म हो गई और राहुल गाँधी जी को दोषी करार दे दिया। इस संकल्प सत्याग्रह मे कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष श्रीमती इंदु सिन्हा जी, ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनकर स्नेही, ज़िला प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष एजाज अहमद, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, पवन साह, प्रोफ़ेसर उदय कान्त झा, डगरुआ अध्यक्ष अफरोज अंसारी, सेवा दल के ज़िला अध्यक्ष करण यादव, ललन साह, सफीक आलम एवं कांग्रेस के कई पदाधिकारी सामिल रहें।