पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: केंद्र एवं राज्य सरकार घोषणाओं की ढपोरशंखी सरकार है। उक्त बातें बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कही। वे रुपौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में रुपौली प्रखंड के दर्जनों गांव गोरियर पूरब, आदिवासी टोला, तीनटंगा, टिकापट्टी आदि गांव में जनसंपर्क कर वोट देने की अपील कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में शिक्षित नौजवान हृदयप्रद है। परीक्षा के पहले पेपर लीक होना मेधावी छात्र के लिए आत्महत्या की स्थिति बनी है। बिहार के जिले एवं प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
सरकार द्वारा मिलने वाली गरीब परिवार की सुविधा में भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी चरम सीमा पर है। केंद्र एवं राज्य सरकार केवल घोषणा करती है, जमीन पर कुछ नहीं दिखाई पड़ता है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार घोषणाओं की ढपोरशंखी सरकार है। 15 लाख खाते में देने के वादे हवा-हवाई हैl प्रत्येक साल 2 करोड़ नौकरी देने के वादे हवा-हवाई हैl देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा हैl सभी सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट कंपनी के हाथों बेचा जा रहा हैl जिससे नौकरी देने के बदले छटनी किया जा रहा हैl देश आर्थिक संकट के तौर से गुजर रहा हैl रुपौली विधानसभा में पूर्व मंत्री जितेंद्र राय, पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम भी प्रचार में लगे हैंl दौरा क्रम में रोहित कुमार, बबलू यादव, डोमन उरांव, रूपेश उरांव आदि शामिल थे।