• शाखा प्रबंधक ने फीताकाटकर किया शुभारंभ
अभय सिंह, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : बिरौली बाजार स्थित एसबीआई शाखा द्वारा नया सीएसपी सेंटर मुख्यालय में खुलने से लोगों में काफी ख़ुशी व्याप्त है। इस सीएसपी सेंटर का शुभारम्भ एसबीआई बिरौली बाजार के शाखा प्रबंधक शस्य शुभम ने फीता काटकर किया।
मौके पर श्री शुभम ने सीएसपी संचालक शिवम कुमार को निर्देष देते हुए कहा कि वे एसबीआई के गाइड लाइन पर ही कार्य करेंगे, किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं देंगे। उन्हेांने उपस्थित लोगों से कहा कि वे यहां अपना खाता खुलवा सकते हैं। आधार कार्ड द्वारा किसी भी बैंक से निकासी या जमा कर सकते हैं। रूपये ट्रांसफर किया जा सकता है, एटीएम से निकासी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। मौके पर शाखा प्रबंधक शस्य शुभम, सहायक प्रबंधक सोहन कुमार वर्णवाल, कैशियर जयकृष्ण, सीएसपी संचालक शिवम कुमार, विजय कुमार अग्रवाल सहित दर्जनों ग्राहक खाता खुलवाने के लिए उपस्थित थे।