पूर्णिया -प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रंगरैया लालटोली पंचायत के रंगरैया पुल का कटे एप्रोज एवं बरबट्टा पंचायत के बनगामा में हो रहे प्राथमिक विद्यालय बनगामा में परमान नदी से हो रहे कटाव को लेकर बायसी एसडीओ कुमारी तौसी ,अमौर सीओ सुधांशु मधुकर ने निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान बायसी एसडीओ कुमारी तौसी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बनगामा में हो रहे परमान नदी से कटाव शुरू हो गया है इसका जांच किया गया है।लेकिन अभी नदी के पानी भरा हुआ है और अभी पानी में वृद्धि हो रही है इसलिए अभी काम होना संभव नहीं है। इसलिए बाढ़ नियंत्रण एवं जल निसरण विभाग को कार्य करने का निर्देश दिया गया है,नदी का पानी घटते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा।और हो रहे नदी कटाव से विद्यालय को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।वही पिछले दिनों रंगरैया लालटोली पुल का एप्रोज पथ ध्वस्त हो गया था।उसको लेकर निरीक्षण किया गया है वही आरडब्ल्यू से पूछने पर बताया की अभी चारो तरफ पानी फैला हुआ है,जिस कारण से मिट्टी नही मिल रहा है इसलिए अबतक कार्य नही हुआ है। वही स्थानीय लोगो को इस संबध में कहने पर कुछ स्थानीय लोगो ने कहा है की मिट्टी जल्द ही उपलब्ध कराया जा रहा है।मिट्टी उपलब्ध होते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा। और अभी फिलहाल तत्काल चचरी के सहारे आवागमन चल रहा है।
PURNIA NEWS : भीषण अगलगी में 8 मुस्लिम परिवारों के घर जले, लाखो की संपत्ति खाक
PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक दरगाहा गांव में भीषण अगलगी...