पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : पिछले साल 28 दिसंबर को रूपौली टीकापटी थाना क्षेत्र सीमा पर ऑटो से जा रहे नवगछिया के दो व्यक्तियों के साथ लूटपाट करनेवाले तीन अपराधियों में फरार चल रहे दो अपराधियों में से एक की गिरफ्तारी टीकापटी पुलिस ने कर ली है तथा उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उसे गुप्त सूचना मिली थी कि इस घटना में फरार चल रहे दो अपराधियों में से एक अपराधी धमदाहा थाना क्षेत्र के माधवनगर में देखा गया है ।
तत्काल पुसिल ने वहां छापा मारा तथा उसे गिरफ्तार कर लिया । पकडे गए अपराधी का नाम संतोष कुमार उर्फ संतोष कुमार यादव तथा वह भवानीपुर थाना के शिसवा गांव का रहनेवाला है । इससे पहले मौके पर पकडाया अपराधी सोनु यादव भी शिसवा गांव का ही रहनेवाला था तथा वह उसके भाई के रिश्ते में लगता है । यह बता दें कि पिछले साल 28 दिसंबर को नवगछिया के सुधीर साह एवं मो असलम ऑटो अपने घर नवगछिया जा रहे थे ।
उसी ऑटो में यात्री के रूप में सवार एक अपराधी ने ऑटो रूकवाकर सुधीर साह का मोबाइल एवं झोला, जबकि मो असलम का 15 हजार रूपये लूटकर बगल से बाइक पर गुजर रहे अपने दो अपराधी साथी के साथ फरार हो गया था । परंतु उसकी बाइक तीनटंगा मोड के पास खराब हो गयी थी तथा वे वहां से पैदल ही मक्के के खेत में भाग गए थे । थानाध्यक्ष अमित कुमार को जैसे ही खबर मिली थी कि लूट की घटना हुई है, उन्होंने रूपौली सहित अन्य थानों को एलर्ट करते हुए अपराधियों का पीछा किया था।
अपराधी तीनटंगा मोड के पास बाइक छोडकर मकई के खेत में फरार हो गए थे । बाइक का डिटेल्स मिलने तथा एक अपराधी का मोबाइल मिलने से पुलिस को सुराग मिलता चला गया । पुलिस ने तत्काल वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत भवानीपुर थाना क्षेत्र के शिसवा गांव में छापा मारीकी थी, वहां से एक अपराधी सोनु यादव को गिरफ्तार कर लिया था। उसी की निशानदेही पर लूटे गए सामान की बरामदगी मक्का के खेत से हुई थी।
उसने अपने साथियों के नाम बताए थे । उसके साथ अन्य दो साथी संतोष कुमार एवं विकास कुमार फरार हो गए थे। विकास अभी भी फरार चल रहा है । उनपर कांड संख्या 128/2023 दिनांक 28.12.2023 के तहत मामला दर्ज किया गया था ।