सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित डाक बंगला चौराहा के पास अग्निशाम सेवा केंद्र का वरीय जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशाम पदाधिकारी अखिलेश कुमार ठाकुर ने निरीक्षण किया. दोपहर एक बजे के करीब सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे अखिलेश कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर स्थित कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला अग्निशाम पदाधिकारी अखिलेश कुमार ठाकुर ने सफाई व्यवस्था, अभिलेखों के रख रखाव और कर्मचारियों की उपस्थिति जांची. उन्होंने अभिलेखों को व्यवस्थित रूप से रखने का निर्देश दिया.मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में जल्द ही अग्निशमन विभाग का अपना भवन बनेगा.भवन निर्माण के लिए साइट प्लान तैयार किया जा रहा है.इसके साथ ही जिले के सहरसा और सिमरी बख्तियारपुर दोनो मुख्य फायर स्टेशन पर फायर मैन की प्रतिनियुक्ति होने जा रहा है.
जिससे कार्य मे और सुविधा होंगी.इसके साथ ही गाड़ी खरीद भी प्रक्रिया में है.उन्होंने कहा कि जिले के सोनवर्षा राज में नवसृजित फायर स्टेशन की स्थापना हुई है.वहां अग्निचालक और अग्निको का पदस्थापन भी कर दिया गया है. जल्द ही वहां अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध करा दी जाएगी.जिला अग्निशाम पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.जिसे लेकर शनिवार को बरियाही स्थित जिला अग्निशाम कार्यालय में बिजली विभाग के साथ बैठक रखी गई है.जिसमे बिजली विभाग के एक्जक्यूटिव इंजीनियर से लेकर लाइन मेन तक उपस्थित रहेंगे.इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन ऑफिसर सत्य नारायण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.